माइक्रोफायनांस कार्यप्रणाली

संहिता द्वारा अपनाई जाने वाली माइक्रोफाइनांस की पद्धति बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक ( नोबेल शांति पुरस्कार विजेता, 2006 ) द्वारा विकसित संयुक्त दायित्व / देयता समूह ( जेएलजी / जोइंट लायबिलिटी ग्रुप ) पद्धति पर आधारित है । संहिता की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ५ गरीब महिलाओं को साथ मिलकर एक समूह बनाना होता है । वे सभी एक ही आयु वर्ग और सामाजिक-आर्थिक स्थिति के होने चाहिए, उनमे एक दूसरे से पारिवारिक सम्बन्ध नहीं होने चाहिए, ऐसे पडोसी जो एक दूसरे को अच्छे से जानते हों और आर्थिक लेन देन में एक दूसरे पर विश्वास रखतें हो । एक केंद्र का आरम्भ कम से कम ३ समूहों से होता है, जब कि एक केंद्र के आस पास दूसरे केंद्र का आरम्भ २ समूहों के साथ भी हो सकता है ।

नए संभावित सदस्यों को ४ दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें उन्हें संहिता के आर्थिक साक्षरता प्रशिक्षण, माइक्रोफाइनांस कार्यक्रम के नियमों, और हस्ताक्षर करना सिखाया जाता है । प्रशिक्षण पश्चात सफलतापूर्वक एक परीक्षा में उतीर्ण होने पर सदस्यों को नियमित एक पाक्षिक/मासिक केंद्र बैठक में भाग लेना होता है जहाँ ऋण प्रस्ताव लेना, ऋण वितरण और ऋण की वापसी जैसे सभी लेन देन पारदर्शी रूप से होते हैं । माइक्रोफाइनांस की सेवाओं में वर्तमान सूक्ष्म ऋण, सूक्ष्म बीमा और सूक्ष्म पेंशन सम्मिलित है ।

संहिता के कार्य क्षेत्र में अनेक चुनौतीयाँ हैं । दुर्गम, जंगली इलाके, पड़ोसी राज्यों की तुलना में एक तिहाई जनसंख्या घनत्व, सडकें और बाजार जैसी बुनियादी सुविधाएँ की कमी आदि कई अनूठी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । संहिता को इन चुनौतियों से निपटने के लिए ग्रामीण बैंक की पद्धति में कई बदलाव के साथ अपनाना पड़ा ।

संहिता कम से कम १ या २ कर्मचारियों से अपनी शाखाएँ संचालित करती है, जिससे हम छोटे शाखाओं के माध्यम से दूर दराज में बसे समुदायों को सेवाएँ प्रदान कर पाते हैं । शाखाएँ, इकाई में स्तिथ संसाधनों और साथ ही तकनीकी कर्मचारी को आपस में बाँट लेते हैं । ऋण वितरण पूर्ण रूप से ऑनलाइन सदस्य के बैंक खाते में होता है, नगद ऋण वितरण केवल अपवाद स्थित में केवल शाखा में किया जा सकता है । ऋण की वापसी पाक्षिक/मासिक है । क्रेडिट ब्यूरो की जाँच अनिवार्य है और सभी ऋणों के मूल्यांकन के पूर्व की जाती है।

संहिता अपनी स्थापना 2007 से विशेष रूप से केवल फ्री ओपन सोर्स ( Free & Open Source ) प्रौद्योगिकी का उपयोग करती है । संहिता के पास अपना निजी क्लाउड सुविधा, माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो गतिविधि के लिए पूर्ण-विशेषताओं वाला वेब और मोबाइल एप्लीकेशन और साथ ही सामान्य खाता बही लेखांकन, मानव संसाधन प्रबंधन और अन्य संस्थागत कार्यों के लिए एप्लीकेशन उपलब्ध हैं, जो कि संहिता के प्रौद्योगिकी भागीदार ईक्यूबएच रिसर्च लैब्स के द्वारा निर्मित किया गया है | आवश्यकताअनुसार कई स्तरों पर सूचना और विश्लेषण उपलब्ध हैं । संहिता दूरस्थ समुदायों तक पहुँच बनाने के लिए लगातार नवीनतम तकनीकी के साथ प्रयोग करती रहती है, जो न्यूनतम लागत पर उच्च स्तर के नियंत्रण प्रदान करे ।