संरचना

औचित्य

दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को विशेषरूप से कई सामाजिक सेवाओं की आवश्यकता रहती है । इनमें स्वास्थ्य और पोषण संबधी सेवायें, शिक्षा और प्रशिक्षण के संसाधन, आर्थिक अवसरों तक पहुंच एवं आवश्यक बुनियादी सेवायें जैसे बिजली, पानी, सडक, दूरसंचार, बाजारों तक पहुंच इत्यादि सम्मिलित है । इनके अतिरिक्त उपयुक्त प्रोद्यौगिकी जिससे विश्व के सभी समुदायों के साथ पूर्ण भागीदारी करने में सक्षम हो, सामाजिक समानता और न्याय, व्यापक रूप से विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वाधीनता की आवश्यकता है । यह सभी किसी भी प्रगतिशील समाज की आवश्यक्ताओं के रूप में पहचाने जाते हैं ।

जब उनसे इन सेवाओं में से एक तत्काल प्राथमिक आवश्यकता के बारे में पूछा जाता है, वे आजीविका के अवसर पर पूरजोर देते हैं । इसका अर्थ यह नहीं है कि अन्य सेवाओं का महत्तव कम है - वे सभी अपने संदर्भ में उतने ही महत्वपूर्ण है क्योंकि वे एक दूसरे से सम्बंधित है । किन्तु दरिद्रता के वातावरण में आर्थिक लाभ परिवार की अत्यावश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिये अवसर प्रदान करता है ।

तदनुसार हमारी रणनीति समुदायों के मध्य आर्थिक सेवायें जैसे माईक्रोफायनांस या सघन आजीविका के पहल लेकर जाना है । इस आर्थिक हस्तक्षेप के द्वारा हम समुदायों में अपनी विश्वसनीयता स्थापित करते हैं जिससे अगले चरण के सामाजिक कार्यक्रमों की पहल करने का आधार मिलता है , जैसे पोषण संबंधी कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिक्षा एवं व्यावहारिक साक्षरता जिन पर अत्याधिक ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है ।

संरचना

हमारे सेवा प्रदान करने का मॉडल एक कई सोपान में विभाजित संरचना पर आधारित है । इस रूपरेखा की नींव मूलभूत आदर्शो एवं सिद्धांतो पर बनी है । हम केवल समाज के गरीब या कमजोर वर्ग को सेवायें प्रदान करतें हैं एवं अपने इस उद्देश्य की पूर्ती के लिये संहिता गरीबी आंकलन पद्धती का बारीकी से पालन करने का प्रयास करते है । जिन्हें हम सेवा देते है उसमें महिलाये, वृद्ध, विकलांग, बच्चें, गरीब और सामाजिक रूप से पीडित लोग सम्मिलित है । गरीब समुदायों का कल्याण ही हमारी सभी गतिविधियों का प्रेरणा स्रोत है और हम बडे पैमाने पर सफलतापूर्वक संव्यवसायिक ढंग से नये नये पहल की सेवायें प्रदान करने पर जोर देते हैं ।

इस मूलभूत आदर्शो के नींव के साथ हम एक प्रोद्यौगिकीय संरचना का उपयोग करते हैं जिसे हमने Common Appropriate Technology PlatformTM या आम उपयुक्त प्रौद्यौगिकी मंच का नामकरण किया है । निशुल्क एवं ओपन सोर्स प्रौद्यौगिकी से निर्मित यह मंच सॉफ्टवेयर, इंजीनीयरिंग और सामाजिक जैसे 3 प्रद्यौगिकी से संबधित है - और इसका उपयोग उद्योग, मोबाइल और सामाजिक समाधानों के विकास के लिये है । यह मंच इस तरह से निर्मित है जिसके द्वारा कई प्रकार के सेवाओं से जुडे जानकारियों का आपस में आदान प्रदान और उपयोग किया जा सकता है ।

संरचना का अगला सोपान आम प्रबंधन मंच के उपयोग के संदर्भ में है । हमारे सभी संस्थाएँ आम प्रबंधन प्रथाओं, प्रक्रियाओं, प्रणालियों और साझा सहयोग करने वाली टीम के साथ कार्य करते है ठीक वैसे जैसे कि हम प्रौद्यौगिकी एवं भौतिक बुनियादी सुविधाओं का उपयोग सभी कार्यक्रमों के लिये करते हैं । हम प्रबंधन के सर्वोतम प्रथाओं का उपयोग करने और सभी प्रबंधन प्रथाओं में नविनता लाने का प्रयास करते हैं ।

अंततः इस संरचना के सर्वोच में संहिता की सेवायें हैं । अलग अलग संस्थाएँ अलग अलग सेवायें जैसे आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञ है । यह संस्थाएँ इस संरचना के लिए आवश्यक सहयोग का भार उठाते हुए अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ निरंतर बिना किसी बाधा के समन्वय बनाते हुए समुदायों के लिए सर्वव्यापी और सम्पूर्ण समाधान देने पर बल देते हैं ।